Corona Virus :- ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने मास्क और कोरोना टेस्ट किट का शिप भेजा अमेरिका

ship of mask and corona test kit to America
Google

Corona Virus :- दुनिया में Corona Virus का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार इसका प्रभाव दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। बात करें तो अभी तक सोमवार को 157 देशों में कोरोनावायरस के कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे से मरने वालों का आंकड़ा अभी तक 6,515 पहुँच गया है। लेकिन अभी तक सबसे राहत की बात ये है की इस संक्रमण से 77,753 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

Corona Virus के लिए Ronaldo ने की मरीजों के लिए ये ख़ास पहल….

Alibaba के फाउंडर जैक मा ने किया ये काम

दुनिया में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी मानी जाने वाली Alibaba के फाउंडर ”Jack ma” ने “मास्क और कोरोनावायरस टेस्ट किट्स से भरा एक शिप भेजा है। और उन्होंने आज सोमवार की सुबह एक ट्वीट भी किया जिसमे एक फोटो भी ट्वीट की और नमस्ते वाला इमोजी भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,“मास्क और कोरोनावायरस टेस्ट किट्स से भरा एक शिप मैंने अमेरिका रवाना किया है। मेरे अमेरिकी दोस्तों को शुभकामनाएं।”

अमेरिका में नेशनल लॉक डाउन की खबरें अफवाह

अमेरिका में बढ़ते कोरोनोवायरस का कहर के चलते कुछ कुछ टैक्स्ट मैसेज के जरिए ये अफवाह फैलाई जा रही थी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सरकार द्वारा जल्द ही नेशनल लॉक डाउन का ऐलान होने वाला है। लेकिन इस सन्दर्भ में सोमवार को व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने ट्विटर पर यह साफ कर दिया कि नेशनल लॉक डाउन की खबरें महज अफवाह हैं और ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा।

बात करें तो अमेरिका में भी कोरोनोवायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते सोमवार सुबह तक यहां कुल 3,737 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से 68 संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालाँकि अमेरिका ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं। जिसके चलते न्यूयॉर्क समेत 29 राज्यों में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं और कुछ राज्यों में कॉलेज भी बंद किए गए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − six =