दुनिया भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख के पार, मृतकों की संख्या 1 लाख…

coronavirus update
image source - google

Coronavirus को फैलने से रोकने की दुनिया भर के देशों के प्रयास विफल हो रहे हैं। चीन के वुहान शहर से निकला कोरोनावायरस आज महामारी बन चुका है। दुनिया के गिने-चुने देशों को छोड़कर आज सभी देश Corona वायरस के संकट का सामना कर रहे हैं। प्रतिदिन दोगुनी तेजी से संक्रमित व मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

आज 11 अप्रैल 2020 तक दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 1700388 हो गई है। इसमें से 49833 मामले काफी गंभीर हैं। अगर कोरोनावायरस से मरने वालों की बात करें तो 102755 पहुंच गई है। 7 मार्च तक कोरोना के सिर्फ 110000 मरीज थे और आज 17 लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं 17 मार्च तक कोरोना से 8000 लोग मरे थे और आज 11 अप्रैल को मृतकों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। यानी प्रतिदिन संक्रमित और मृतकों की संख्या दोगुनी होती जा रही है।

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने जमात को निशाना बनाए जाने पर कहा, मुस्लिम की हितैषी पार्टियां…

ये देश ज्यादा प्रभावित

दुनिया में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। जहां पर 502876 लोग संक्रमित व 18647 लोग मर चुके हैं। इसके बाद स्पेन जहां पर 158273 संक्रमित व 16081 लोग मरे हैं। फिर इटली, फ्रांस, जर्मनी, चीन, ब्रिटेन, ईरान, तुर्की, बेल्जियम, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, फ्रांस, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, रूस, साउथ कोरिया, इजरायल, स्वीडन, आयरलैंड और फिर इंडिया है। हालांकि इंडिया में अन्य देशों के मुकाबले संक्रमित व मृतकों की संख्या कम है पर मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ भी रहे है। जो की चिंता का विषय है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + eighteen =