बढ़ रहा प्रतिदिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा, चीन से ज्यादा भारत में हुए मरीज

coronavirus update india
image source - google

देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। अब प्रतिदिन नए मामले आने में भी काफी वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मृत्यु हुई है। अब देश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 90987 हो गई है। इनमें से 53946 सक्रिय मामले हैं। जबकि 34109 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

चीन से ज्यादा भारत में कोरोना मरीज

लगभग डेढ़ महीने पहले संक्रमण के मामले में चीन पहले स्थान पर था और भारत 45 वें नंबर पर था पर अब संक्रमण के मामले में भारत चीन से आगे हो गया है। देश में 90927 कोरोना के मामले है। जबकि चीन में 82947 कोरोना के मरीज हैं और अब तक 4633 लोगों की मृत्यु हुई है।

चीन ने कोरोनावायरस पर काबू पा लिया है और वहां पर अब प्रतिदिन मात्र 50 से 100 मामले ही सामने आ रहे हैं। जबकि अन्य देशों में प्रतिदिन 3000 से 10000 तक के नए मरीज मिल रहे हैं। अमेरिका में तो कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई है और मृतकों की संख्या 90113 पहुंच गई है।

इसके बाद स्पेन, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, तुर्की, ईरान, इंडिया, पेरू, चाइना, कनाडा, बेल्जियम, सऊदी अरब, मैक्सिको, नीदरलैंड, कैले और पाकिस्तान है। वहीं अब कई देश चीन के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे हैं और कोरोना की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिका इस महामारी को लेकर जांच करा रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − 4 =