सामने आया बोइंग 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण

बुधवार को बोइंग 737 मैक्स विमान के जांचकर्ताओं ने बताया की इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बोइंग 737 मैक्स विमान की खराब बनावट व विमान का सही से निरक्षण न करना है। बता दें लायन एयर 610 का जकार्ता के सुकोनो हत्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 29 अक्टूबर 2018 को बोइंग 737 मैक्स विमान ने उड़न भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 189 यात्री सवार थे और सभी की जान चली गयी थी। बोइंग 737 मैक्स विमान का मलबा जावा द्वीप के समुद्रतट से मिला था।

वायुसेना के पायलेट उड़ाएंगे राष्ट्रपति और पीएम का विमान

जांचकर्ताओं द्वारा बनायीं गयी अंतिम रिपोर्ट को मृतकों के परिवारों को दे दिया गया है। इस रिपोर्ट पर बोइंग की ओर  से कहा गया है की जांचकर्ताओं ने रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है। इस लिए हम अभी टिपणी नहीं करना चाहते । बता दें जब विमान हवा में था तो मैक्स को जानकारी मिली की विमान का आगे का हिस्सा ऊपर की ओर है जिसकी वजह से विमान खड़ी उड़ान भर रहा है और वो भी धीमी गति से, जिससे रुकने का खतरा है। जिसके बाद विमान की नाक को निचे की ओर कर दिया जाता है और कुछ समय बाद विमान समुद्र में जा गिरता है।

About Author