अमेरिका: जो बाइडन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित

us presidential election
image source - google

अमेरिका में इसी वर्ष राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और इसके लिए अब तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अमेरिका के पूर्व उपरष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो गए हैं। कल शुक्रवार को उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे प्रतिभाशाली उम्मीदवारों के साथ नामांकन के लिए मुकाबला करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हम राष्ट्रपति चुनाव एकजुट पार्टी की तरह लड़ने जा रहे हैं।

जो बाइडन ने आगे कहा कि डेमोक्रेटिक नामांकन हासिल करने के लिए हमने 1991 से अधिक प्रतिनिधियों को सुरक्षित किया है। मैं अमेरिकी लोगों का वोट हासिल करने के लिए हर दिन लड़ने जा रहा हूं। ताकि हम मिलकर इस राष्ट्र की आत्मा के लिए लड़ाई जीत सकें।

मालूम हो डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन का समर्थन इस बार खुद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल में कार्यरत रहे अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और आम जनता से भी बात की। जिसमें उन्होंने खुलकर जो बाइडन को वोट करने को कहा था।

कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा बुरा असर इस समय अमेरिका पर पड़ा है। जिसको लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनल ट्रंप पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्रंप द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाया और इस बार के अमेरिकी चुनाव में लोगों को जो बाइडन को वोट देने के लिए कहा था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + four =