अयोध्या में राम की मूर्ति लगाए जाने को लेकर बनी जांच कमेटी

google

अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद विवादित ज़मीन पर राम की भव्य मूर्ति लगाए जाने को लेकर वहां की ज़मीन की तकनीकी व विधिक जांच करने के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस जांच कमेटी का गठन पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव ने किया है और राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

पर्यटन विभाग ने कमेटी को 15 दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाने का निर्देश दिया है। राम की मूर्ति व सुंदरी करण के लिए यह कमेटी राम मंदिर के लिए अधिग्रहीत 621 एकड़ जमीन का पूरा ब्यौरा पर्यटन विभाग को 15 दिन के अंदर सौपीगे।

कांग्रेस कमेटी की नई अनुशासन कमेटी का किया गया गठन

राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से कई संस्थाओं ने बैठकों का आयोजन किया है। हाल ही में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी बैठक किया था जिसमे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला लिया था।

About Author