मध्यप्रदेश के इंदौर में मेडिकल टीम पर चाकू से हुआ हमला

indore attack medical team
image source - google

कोरोनावायरस से जंग में सबसे आगे खड़े डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जो दिन-रात परिवार से दूर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं। उन्हीं की जान आज सुरक्षित नहीं है। मध्यप्रदेश के इंदौर में सर्वे करने गई मेडिकल टीम पर एक बार फिर हमला हुआ है। इस टीम में डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिकल और टीचर शामिल थे।

खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के सर्वे करने गई टीम पर इलाके के जिस व्यक्ति ने हमला किया है। उसे वहां का गुंडा बताया जा रहा है। हमले के दौरान बीच बचाव करने के लिए आए लोगों को भी चाकू लगा है। जांच करने आई टीम किसी तरह वहां से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। यह घटना पलासिया थाने के विनोबा नगर की है।

यूपी में 849 कोरोना मरीज , जाने किस जिले में कितने लोग संक्रमित

बता दें इससे पहले भी इंदौर में एक बार मेडिकल टीम पर हमला हो चुका है। इसके अलावा मेरठ, मुरादाबाद आदि एक-दो जगहों पर भी हमले हुए हैं। इस तरह के हमले होने के बाद मेडिकल टीम ने जांच करने जाने के लिए सुरक्षा मांगी थी पर मेडिकल टीम के साथ गए पुलिसकर्मीयों पर भी कई बार हमला हुआ है। ऐसे में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी और जनता अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × one =