इस्लामिक महीने का चाँद आया नज़र, कमेटियों ने किया एलान

इस्लामिक महीने रबी उल अव्वल के चांद की तज़दीक का एलान कर दिया गया है। चाँद अक्टूबर व सफर (चेहल्लुम) की 29 तारीख को देखा गया है। चाँद की तज़दीक शिया, सुन्नी मरकज़ी चांद कमेटियों ने किया है। लखनऊ के फिरंगी महल से मरकज़ी चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद रशीद तथा शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने यह तज़दीक किया है। इस्लामिक महीना रबी उल अव्वल 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा और देश भर में 10 नवंबर को बारावफात का त्योहार मनाया जायेगा।

मरकज़ी चाँद कमेटी की तरफ से जनरल सेक्रेटरी नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी ने एक पत्र द्वारा चाँद की तज़दीक होने का एलान किया जिसमे बताया गया कि मरकज़ी चाँद कमेटी के सदर तथा शहर क़ाज़ी ‘मोलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ’ ने एलान किया है कि 29 सफर को रबी उल अव्वल का चाँद हो गया है। साथ ही बताया कि 10 नवम्बर को ईद मिलाद उन नबी बनाई जाएगी।

About Author