आशियाना गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक जयंती

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिख धर्मगुरु गुरु नानक जयंती के अवसर पर आशियाना गुरुद्वारे में उत्सव का आयोजन किया गया। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग एकत्रित हुए और सबद कीर्तन का आनंद लिया तथा गुरुनानक देव जी को याद कर के उनके द्वारा बताए गए रस्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सिख धर्म के अनुयाइयों के अलावा अन्य धर्म के लोगों ने भी शिरकत किया।

सबद कीर्तन में कहा गया कि जिस समय में महापुरुष गुरु नानक ने जन्म लिया था उस समय देश में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई थी जिसमें उन्होंने प्रेम सद्भावना और एकता का संदेश दिया। गुरु नानक के अनुयाई सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान तक फैले हुए थे। साथ ही बताया गया कि गुरु नानक ने जिस प्रकार प्रेम संदेश व वसुदेव कुटुंबकम का सपना देखा था आज हम सभी को उनके सपने को पूरा करने की ज़रूरत है।

 

सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारा कमेटी ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी चलाया। इस शिविर में लखनऊ के कई बड़े डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

About Author