वानखेड़े स्टेडियम में NRC व CAA का विरोध करना पड़ा महंगा

wankhede stadium protest
image source - google

बीते कुछ महीनों से देश में CAA और NRC का विरोध चल रहा है। हलाकि ये बात अलग है कि प्रदर्शनकारियों को ही नहीं पता की ये कानून है क्या। बीते मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में भी एक ग्रुप CAA और NRC का विरोध करने पहुंचा था और नारे लगाने लगा पर उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। क्योंकि स्टेडियम में उपस्थित लोगों ने नागरिकता कानून का समर्थन करते हुए मोदी-मोदी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच सुरक्षाकर्मी भी वहां आ गए और CAA व NRC का विरोध करने वालों को रोकने लगे।

Big Bash League में इस टीम से खेलने के लिए बेचैन हैं AB.Devilliers

कल मंगलवार को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में India और Australia के बीच मैच था। मैच के दौरान ही ये लोग Citizenship Amendment Act और National Register of Citizens का विरोध करते हुए नारे लगाने लगे। इस ग्रुप में सभी ने नीले रंग की टी-शर्ट पहनी थी और उसपर NO NRC व NO CAA लिखा हुआ था। ये देख सुरक्षाकर्मी उनके पास गए और उनको ऐसा करने से मना किया और स्टेडियम से बहार जाने को कहा पर ग्रुप उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। वानखेड़े स्टेडियम में उपस्थित लोग ये सब देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाने लगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × three =