उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंचे, जहा उन्होंने उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित रैबार सम्मेलन में शिरकत की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पुराने दिन याद कर खुश नजर आए। उन्होंने टिहरी झील में बोटिंग का भी मजा लिया। उनके साथ इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां से मेरा पुराना नाता रहा है। मैं यहां जन्मा हूँ औऱ ये मेरी जन्मभूमि है। मैंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा टिहरी से ही दी थी। डोबरा में झील में बने फ्लोटिंग हट्स में वे कुछ देर रुके। झील में बोटिंग करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाखणीधार की तरफ देखते हुए कहा कि वह एक बार सिद्धपीठ चंद्रबदनी मंदिर भी गए थे।

सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह से उनके आवास पर जाकर की मुलाक़ात

मुख्यमंत्री ने कहा कि 33 साल बाद वो उत्तराखंड पहुचे है। उत्तराखंड से जुड़ना मेरा सौभाग्य है। यह सम्मेलन टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पर्यटन के साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।

About Author