स्वच्छ भारत: पीएम ने अकेले ही कर दी बीच की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं और अभियान अभी तक चलाये है, पर वह स्वच्छ भारत अभियान को लेकर खास तौर पर जोर देते है और यह जरुरी भी है। क्योंकि स्वच्छ भारत होगा तभी स्वस्थ भारत होगा। जैसा की आप जानते है की पीएम इन दिनों महाबलीपुरम में है और उनके साथ भारत यात्रा पर आये चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी है। प्रधानमंत्री ने महाबलीपुरम में लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया और अकेले ही बीच पर सफाई करने में जुट गए।

प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली मे मिलेंगी शेख हसीना

ममल्लापुरम के एक बीच पर प्रधानमंत्री ने फैले कूड़े को उठाया और लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया। पीएम ने खुद इसकी सूचना ट्विटर के जरिये दी और बीच पर सफाई करते हुए एक वीडियो शेयर किया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा की सुबह हमने 30 मिनट तक सफाई का ये अभियान चलाया और एकत्रित किया हुआ कूड़ा जयराज नाम के होटल के स्टाफ को सौंप दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा की आईये हम ये सुनिश्चित करें की हमारे सार्वजानिक स्थान साफ रहें और हम फिट और स्वस्थ रहें।

About Author