सुप्रीम कोर्ट ने एयरटेल,वोडा,आइडिया को दिया बड़ा झटका

टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद एयरटेल,वोडा,आइडिया के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली। आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम की तीन बड़ी कम्पनी एयरटेल,वोडाफोन,आइडिया को 92 हजार करोड़ रूपए सरकार को भुगतान करने का आदेश दिया है। जिसके बाद इन कंपनियों के शायरों में 17 % तक की भारी गिरावट देखने को मिली। बता दें एजीआर का भुगतान करने को लेकर टेलीकॉम व दूरसंचार के बीच काफी समय से ये विवाद चल रहा था।

क्या है एजीआर

एजीआर का पूरा नाम एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू है। टेलीकॉम कंपनियां चाहती थी की एजीआर में सिर्फ स्पेक्ट्रम व लाइसेंस की फीस को ही शामिल किया जाये। इसको लेकर 2015 में दूरसंचार विभाग ने आदेश दिया की स्पेक्ट्रम व लाइसेंस के साथ साथ किराये, डिविडेंड,यूजर चार्ज, संपत्ति बेचने से भी होने वाले मुनाफे को भी शामिल किया जाये। जिसके बाद इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया और अब कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को भुगतान करने को कहा है। बता दें कोर्ट के इस फैसले से एयरटेल 6.2 व वोडा,आइडिया के शेयरों में 17.17 % की भारी गिरावट देखने को मिली।

About Author