EMI डेबिट कार्ड से SBI ग्राहक EMI पर ले सकेंगे पसंदीदा सामान

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को नवमी के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई के जो ग्राहक अक्सर शॉपिंग करते है उनके लिए बैंक अब EMI का विकल्प लेकर आयी है। इसका फायदा एसबीआई के 45 लाख ग्राहक उठा सकते है। बता दें 1 अक्टूबर से देश की सबसे बड़ी बैंक ने कई बड़े बदलाव किये है। जिसमे MAB में पेनल्टी में बदलाव,ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एसबीआई के जो ग्राहक करते है उनके लिए RTGS और NEFT ट्रांजेक्शन सस्ता हो जायेगा। जिसका असर एसबीआई के करोड़ों लोगो पर हुआ है।

एसबीआई करने जा रहा बड़ा बदलाव,करोड़ो लोगों पर होगा असर

कई महीनो की EMI ऑप्शन

एसबीआई अपने ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 6 से 18 महीने की EMI का विकल्प देगा। इसके लिये ग्राहकों से किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स नहीं लिए जायेंगे। जिससे एसबीआई ग्राहकों को किसी प्रकार के झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया की हमें इस प्रोडक्ट (डेबिट कार्ड) को त्योहारों के सीजन में लांच करते हुए ख़ुशी हो रही है। इस बार एसबीआई के ग्राहक त्योहारों के सीजन में खरीददारी करने का सुखद अनुभव और अच्छे से कर सकेंगे। इस डेबिट कार्ड EMI सुविधा से ग्राहक अपनी पसंद का सामान खरीद सकेंगे वो भी पूरा पैसा दिए बिना। इस सर्विस में ग्राहकों से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। पूरा लेन देन होने के एक महीने बाद से EMI ग्राहकों को देना होगा।

About Author