बढ़ते दामों के कारण प्याज कारोबारियों पर देश भर में छापे

google
  • केंद्र सरकार ने कदम उठाते हुए देशभर में प्याज कारोबारियों पर शुरू कर दी है कार्यवाही
  • आयकर विभाग द्वारा 100 से अधिक स्थानों पर छापे मारने की हुई कार्यवाही
  • दिल्ली, राजस्थान, गुजरात सहित कई स्थानों पर मारा गया छापा

प्याज की कीमतें लगातार आसमान छूती जा रही हैं जिसके चलते देश भर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्याज के दाम लगातार बढ़ने के चलते केंद्र सरकार ने कदम उठाते हुए प्याज कारोबारियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश जनपदों में पर्याप्त प्याज विक्रय केन्द्र खोलने के दिये निर्देश

देशभर में प्याज कारोबारियों पर आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने छापे मारा है। केंद्र सरकार के निर्देश पर आयकर विभाग द्वारा 100 से अधिक स्थानों पर छापे मारने की कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई के अंतर्गत आयकर विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नागपुर, नासिक तथा मुंबई के प्याज कारोबारियों पर छापा मारा है।

About Author