इंदिरा गाँधी की जयंती पर पीएम व सोनिया गाँधी ने दी श्रद्धांजलि

indira gandhi
image source - google

आज 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 102 वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी , पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उनको राजघाट के समीप बने शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस इंदिरा गाँधी की जयंती पर 14 जिलों में इंदिरा प्रियदर्शनी का आयोजन करेगी। इंदिरा गाँधी 15 वर्षो से अधिक समय तक देश की पीएम रही है। इनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था।इंदिरा गाँधी के पिता जवाहरलाल नेहरू और माता कमला नेहरू थे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या 31 अक्टूबर 1984 को कर दी गयी थी।

राहुल गाँधी ने इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर लिखा की ‘सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी, भारत को एक सशक्त देश के रूप में, स्थापित करने में अहम भूमिका रखने वाली लौह-महिला और मेरी प्यारी दादी स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन।’

About Author