लगातार महंगा हो रहा पेट्रोल, इस बार बढ़े इतने दाम

Petrol price increased
google

पिछले दो दिनों के बाद अब तीसरे दिन भी पेट्रोल के दामों में फिर से इजाफा हो गया है। इन दामों को  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा बढ़ाया गया है हालांकि अभी डीजल के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गयी है। वहीं आज शनिवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

मौजूदा वक़्त में पेट्रोल-डीजल के रेट –

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज शनिवार दिनाँक 16/11/2019 को दिल्ली 73.77 रुपए, मुंबई 79.44 रुपए, कोलकाता 76.47 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल 76.68 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.79 रुपए, 69.01 रुपए, 68.20 रुपए और 69.54 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से प्यूरीफायिंग टावर लगाने को कहा

क्या रहा बाज़ार का हाल –

शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल नवंबर वायदा 33 रुपये की मजबूती के साथ 4,134 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में हरे निशान में बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई और 57.93 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड में 63.30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार हुआ।

About Author