पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मामले, मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार

india coronavirus
image source - google

india coronavirus:- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 22252 नए मरीज मिले हैं और 467 लोगों की मृत्यु हुई है। सात लाख से ज्यादा मामलों में से 259557 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 439947 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना 2160 की मृत्यु हुई है।

महाराष्ट्र में तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 211987 हो गई है। 87699 सक्रिय मामले हैं और अब तक 115262 मरीज स्वस्थ हुए हैं व 9026 की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र के बाद कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में है। यहां 114978 संक्रमित मरीज हैं। जिनमें से 46836 सक्रिय मामले हैं और अब तक 66571 लोग स्वास्थ्य हुए हैं, जबकि 1571 की मृत्यु हुई है।

महाराष्ट्र तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं यहां पर 100823 कोरोना के मरीज हैं जिनमें से 25620 सकते हैं और अब तक 72088 स्वस्थ हो चुके हैं व कोरोना से 3115 की मृत्यु हुई है। इसी तरह गुजरात में 36772, उत्तर प्रदेश 28636, तेलंगाना 25733, कर्नाटक 25317, वेस्ट बंगाल 22987 राजस्थान 20688 आंध्र प्रदेश 20019 कोरोना मरीज है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 4 =