देश में पिछले 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 15 अगस्त को आ सकती वैक्सीन

india corona
image source - google

कोविड-19 के नए मामले आने की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 20903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मृत्यु हुई है। अब देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 625544 हो गई है। इनमें से 227439 सक्रिय है जबकि अभी तक 379891 लोग स्वस्थ हो चुक हैं। इस महामारी से 18213 लोगों की मृत्यु हुई है।

15 अगस्त को आ सकती है वैक्सीन

फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक कोरोना की वैक्सीन COVAXIN बना रही है और इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी है। 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। यदि सभी ट्रायल सही रहे तो 15 अगस्त को वैक्सीन भारत बायोटेक और आईसीएमआर लांच करेंगे।

राज्यों में 500 से 1000 नए मामले

देश में लॉकडाउन हटने के बाद से कोरोना से मामले बढ़ने में तेजी आई है। देश के ज्यादातर राज्यों में प्रतिदिन लगभग 500 से 1000 नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं।

कोरोना के सबसे कम मरीज अभी तक लक्ष्यद्वीप, मेघालय, सिक्किम, अंडमान निकोबार, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, चंडीगढ़, नागालैंड, पुडुचेरी, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और गोवा में सामने आए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × five =