पीएम मोदी की वित्त मंत्री के साथ बैठक, दूसरे राहत पैकेज की हो सकती है घोषणा

pm modi meeting with fm
image source - google

आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर दूसरे राहत पैकेज पर चर्चा की है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। खबर के अनुसार इस बैठक में कोरोनावायरस की रोकथाम और लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज को लेकर चर्चा हुई है।

मोदी सरकार दूसरे राहत पैकेज में लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है। जो लोग लॉक डाउन से प्रभावित हुए हैं। जिनकी नौकरियां चली गई है, उनको इस पैकेज की घोषणा के बाद राहत मिल सकती है। इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री अभी तक तीन बैठक कर चुके हैं।

अभी तक प्रधानमंत्री की बैठक में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, कोल, माइनिंग सेक्टर का विकास, घरेलू निवेशकों को बेहतर सहूलियत देने, विदेशी निवेश, टैक्स छूट और अन्य उपायों से छोटी-बड़ी कंपनियों को राहत देने आदि जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है। आज की बैठक में पीएम ने लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिए दूसरे राहत पैकेज को लेकर चर्चा की है। खबर के अनुसार जल्द ही सरकार इसकी घोषणा कर सकती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 1 =