Lockdown 3: 12 मई को पीएम फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा

On May 12, PM Modi will talk to the Chief Ministers of the states
image source - google

कोरोनावायरस की वजह से देश में पिछले 47 दिनों से लॉक डाउन है। इसकी अवधी को मुख्यमंत्रियों की अपील पर केंद्र सरकार द्वारा दो बार बढ़ाया जा चुका है। इस बार सरकार ने देश में 17 मई तक लॉक डाउन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर चर्चा करेंगे।

इस बार पीएम मोदी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कोरोनावायरस से निपटते हुए किस तरह इकोनामी रिकवर किया जाए, इस पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में किस तरह से कोरोना से निपटा जाए इसको लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में लॉक डाउन की स्थिति को लेकर भी बात करेंगे।

खबर के अनुसार 17 मई को लॉक डाउन की अवधि बढ़ सकती है। लेकिन इस बार सरकार पहले से भी अधिक गतिविधियों की छूट दे सकती है पर रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में नियम पहले की तरह ही सख्त रहेंगे। इनमें केवल मेडिकल टीम, सुरक्षाकर्मी और स्वच्छताकर्मी के साथ होम डिलीवरी को ही अनुमति होगी।

देश के विभिन्न जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट गया है। कुछ जोन में कोरोनावायरस के मामले कम हुए हैं और कुछ में बढ़े हैं। इसको लेकर सरकार जल्द ही अपडेट कर सकती है। इसके साथ ही छूट को लेकर नए एडवाइजरी भी जारी होगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 17 =