डॉक्टरों ने मांगी सीआरपीएफ सुरक्षा, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

letter to amit shah
google

इस समय दुनिया में coronavirus जैसी महामारी से सबसे ज्यादा लड़ाई डॉक्टर लड़ रहे हैं। ऐसे में उनका सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य है पर हमारे देश भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भगवान समान डॉक्टरों का अपमान कर रहे हैं। कोई डॉक्टरों पर थूक रहा है तो कोई उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है। जो कि एक बहुत शर्मनाक बात है। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसे देखते हुए अब डॉक्टरों ने गृह मंत्रालय से सीआरपीएफ की सुरक्षा मांगी है।

COVID-19: नहीं थमा भारत में कोरोना का कहर, संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार

AIIMS की डॉक्टर एसोसिएशन ने गृहमत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहां है कि ‘कोरोनावायरस जैसी महामारी को हराने के लिए डॉक्टर दिन रात काम कर रहे हैं। इस दौरान कई डॉक्टर भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। उसके बाद भी वह अपना काम बखूबी से कर रहे हैं।

हमारी मांग है कि अस्पतालों में सीआरपीएफ के सुरक्षा दे जाए। इससे डॉक्टर सुरक्षित महसूस करेंगे।’ इसके साथ ही डॉक्टरों ने यह भी मांग कि की कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की जांच कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को जांच के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाए।

डॉक्टरों पर हुआ हमला

बता दें इंदौर में छत्तीसपुरा थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गयी थी। इसमें दो महिला डॉक्टर, एक आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जांच कर रहे डॉक्टरों पर अचानक कुछ लोग बहस करने लगे और उनसे भिड़ गए।

हालात इतने बिगड़ गए कि डॉक्टरों को वहां से भागना पड़ा। पीछे से लोग उन पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसा रहे थे। डॉक्टर ने बाद में बताया कि यदि पुलिस ना होते तो शायद हम बच ना पाते। मानना है की डॉक्टरों से ही नहीं पुलिसकर्मियों से भी कुछ लोगोें ने अभद्रता की थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =