सुरक्षाबलों ने हिजबुल के कमांडर को किया ढेर

Security forces killed Hizbul Mujahideen commander
image source - google

जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के बेकपुरा में आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां पहुंच कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया। बेकपुरा गांव में ही सुरक्षाबलो ने हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नायकू को भी मौत के घाट उतार दिया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नायकू अपने एक साथी के साथ घर में छुपा हुआ था। खुद को चारों तरफ से घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए 40 किलो आईडी से उस घर को उड़ा दिया, जिसमें रियाज नायकू मारा गया। लेकिन उसका साथी दूसरे घर में जा छुपा, जिससे अभी भी मुठभेड़ जारी है।

सुरक्षाबलों ने कल रात मंगलवार को जम्मू कश्मीर के बेगपुरा में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इस सर्च ऑपरेशन में j&k पुलिस, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम थी। आतंकियों को खबर लग गई थी कि वह चारों तरफ से घिर चुके है। इसके बाद उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।

मालूम हो पिछले 7 दिनों में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ कई बार मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 9 आतंकी मारे जा चुके हैं। लेकिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 8 जवान भी शहीद हुए हैं। इनमें एक कर्नल और एक मेजर भी शामिल है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + eleven =