भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 288 रनों का लक्ष्य, वेस्टइंडीज को मिला शुरुआती झटका

Google

विंडीज के साथ शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत चेन्नई में खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारत ने  विंडीज को 288 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में विंडीज की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने शुरू में ही जल्दी अपना पहला विकेट मात्र 11 रन पर ही गँवा दिया । भारत की ओर से ये पहला विकेट दीपक चाहर ने लिया।

बॉक्स ऑफिस पर ”मर्दानी 2” का जलवा, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया ,जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए। जिसके बाद पारी को संभाला श्रेयस ऐय्यर और और ऋषभ पंत ने जिन्होंने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाये जिसमे श्रेयस ऐय्य ने 70 और ऋषभ पंत ने 71 रन बनाये। जिनकी बदौलत भारत विंडीज के सामने 288 रन का ये लक्ष्य रख पाया।

About Author