UPDATE: 24 घंटे में देश में मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज, 260 लोगों की हुई मृत्यु

covid-19 in india
image source - google

देश में लॉक डाउन के बाद भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9304 कोरोना के नए मरीज मिले हैं और 260 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद अब पूरे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 216919 हो गई है। इनमें से 106737 सक्रिय मामले हैं और अब तक 104107 लोग स्वस्थ होकर कर जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस की वजह से 6075 लोगों की मृत्यु हुई है।

महाराष्ट्र में इस समय कोरोनावायस के 74860 मामले हैं, जिनमें से 39944 सक्रिय हैं। अभी तक 32329 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2587 लोगों की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले हैं। तमिलनाडु में 85872 कोरोना मरीज हैं। जिनमें से 11348 सक्रिय है और अभी तक 14316 लोग स्वस्थ हो चुके हैं व 208 लोगों की मृत्यु हुई है।

देश में संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है। जहां पर 23545 कोरोना मरीज हैं। जिनमें से 13497 सक्रिय हैं और 9542 लोग स्वास्थ्य हुए हैं। जबकि 606 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। फिर गुजरात 18100, राजस्थान 9652, उत्तर प्रदेश 8729, मध्य प्रदेश 8588, वेस्ट बंगाल 6508, बिहार 4390, आंध्र प्रदेश 4080 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग हैं।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का परीक्षण शुरू

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का परीक्षण फिर से शुरू कर दिया है। सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर मांडे ने कहा की “हमें खुशी हुई कि इस दवा के परीक्षण को पुनः शुरू कर दिया गया है। मेरा विश्वास है कि डब्ल्यूएचओ का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया था। पहले उन्हें आंकड़ों का विश्लेषण करना चाहिए था।” मालूम है अभी तक कोरोनावायरस के इलाज में सबसे कारगर दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन साबित हुई है। इसी दवा की वजह से अब तक लाखों लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसलिए दुनियाभर के देश इस दवा का उपयोग कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 2 =