INDvsWI: मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज पर क्यों लगा जुर्माना ?ये रही वजह !

Google

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ पहले इंटरनेशनल वनडे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की जिसके साथ ही उसने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन बावजूद इसके वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । यह जुर्माना वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ पहले इंटरनेशनल वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया है।

हाफ-मून फार्मिंग के बारे में क्या आपने सुना है

आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को निर्धारित समय के दौरान चार ओवर कम करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है । इस मामले पर आईसीसी ने बयान में कहा, ”आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार टीम के निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने की स्थिति में खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनके मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। इस तरह से उसके प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह अनुच्छेद धीमी ओवर गति से जुड़ा है।”

About Author