INDvsWI :जडेजा हुए रनआउट तो भड़क उठे कोहली ,कहा मुझे नियम नहीं पता

Google

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में  जब पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के  48 वें ओवर में जडेजा को रनआउट करार दे दिया गया था, एक रन लेने के दौरान फिल्डर ने डायरेक्ट थ्रो मारी इससे टिकट पर बॉल लगी , जिससे अंपायर ने नॉटआउट करार दे दिया था।  तभी रिप्ले के दौरान यह पता चला कि जडेजा रन आउट थे।  रिप्ले देखकर वेस्टइंडीज टीम ने रिव्यू लिया और जडेजा को रनोट होना पड़ा।

वीकेंड पर मर्दानी- 2 का मचा धमाल, जानें तीन दिन का कलेक्शन

इस वाकये के बाद कोहली नाराज़ हो गए और मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में इस पर खुलकर अपनी नराजगी जाहिर कर दी और कहा “मैंने ऐसा होते पहले नहीं देखा। मैं नहीं जानता कि नियम क्या है, लाइन कहां तक की है। मुझे लगता है कि रेफरी और अंपयार को इस मामले को पूरा देखना चाहिए और देखना होगा कि क्रिकेट में क्या किया जा सकता है। बाहर बैठे लोग खेल चला नहीं सकते। मुझे लगता है कि यही हुआ है।”

About Author