Ind vs WI: आज वनडे सीरीज के आगाज़ से साथ चेन्नई में खेला जायेगा पहला वनडे 

Google

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज होने को है जिसके चलते पहला एकदिवसीय मैच आज चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा ।मैंच का प्रसारण आज दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा ,इस मैच में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगा और उसकी नजर 10वीं बाइलेटरल वनडे सीरीज जीतने पर टिकी होंगी । वहीं बात करें वेस्टइंडीज टीम की तो टी20 सीरीज गवाने के बाद वह वनडे में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और उसकी कोशिश भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने की होगी ।

दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के प्रमुख आंकड़े 

पारी में सबसे बड़ा स्कोर 

भारत – 418/5 (इंदौर, 2011)

वेस्टइंडीज – 333/8 (जमशेदपुर, 1983)

पारी में सबसे कम स्कोर 

भारत – 100 (अहमदाबाद 1993)

वेस्टइंडीज – 104 (थिरुवनंतपुरम 2018)

सबसे बड़ी जीत

भारत – 224 रन (मुंबई 2018)

वेस्टइंडीज – 135 रन (विजयवाड़ा, 2002)

सबसे छोटी जीत 

भारत – 4 रन (विशाखापट्टनम 1994)

वेस्टइंडीज – 1 रन (किंग्स्टन, 2006)

अंतिम 11 टीम

भारत:लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, शिवम दूबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा।

वेस्टइंडीज: शाई होप (w), सुनील अम्बरीस, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, केमो पॉल, हेडन वाल्श, अल्लारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।

About Author