वित्तमंत्री के इस बड़े ऐलान से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1921 अंक पार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बड़े ऐलान के बाद अर्से से मंदी की मार झेल रहे शेयर बाजार में अचानक जबरदस्त उछाल आ गया। बॉम्‍‍‍‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि निफ्टी में अब तक की रिकॉर्ड तेजी है।

https://twitter.com/ANI/status/1174916878927462400?s=20

दरअसल वित्त मंत्री ने कंपनियों को राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया है। ये घरेलू कंपनियों और नई कंपनियों के लिए है। इसको अध्यादेश के जरिए लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा, साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा।

वीएम पोर्टफोलियो के रिसर्च हेड विवेक मित्तल का कहना है कि निफ्टी ने शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी दर्ज की। एक समय निफ्टी 677 अंक उछल गया। हालांकि, अंत में निफ्टी 569 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। ये 18 मई 2009 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

वित्तमंत्री के इस बड़े ऐलान से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1921 अंक पार

विवेक मित्तल बताते हैं कि शेयर बाजार की इस तेजी में निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का वैल्यूएशन कुछ ही घंटों में 17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1174935680532615169?s=20

ऐसे माहौल में निवेशकों को शेयर बाजार में फिर से पैसा लगाना चाहिए। इस फैसले से म्युचूअल फंड में निवेश करने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि शेयर बाजार में आए उछाल से फंड्स में बड़े रिटर्न की उम्मीद बढ़ गई है।

छोटे-मझोले शेयरों ने भी बाजार की बढ़त में जोरदार भूमिका निभाई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 6.3 फीसदी और स्म़ॉल कैप इंडेक्स करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी अच्छी बढ़त रही।

https://twitter.com/ANI/status/1174926535540662275?s=20

बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 8.31 फीसदी की बढ़त के साथ 28980 के पार बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 9.9 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 8.3 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 6.94 फीसदी, मेटल इंडेक्स 5.68 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है, लेकिन आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − 14 =