गृह मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों व IMA से की बात

Home Minister meeting with doctor
image source - google

आज बुधवार को सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बात की। गृहमंत्री ने उनके अच्छे काम के लिए प्रशंसा की और सुरक्षा देने का पूरा आश्वासन भी दिया है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने डॉक्टरों व IMA से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन ना करने की अपील की है।

दरअसल कोरोनावायरस से दिन-रात लड़ाई लड़ रहे, डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस विषय में डॉक्टरों ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी। इसी को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉक्टरों को उनकी सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है और कहा कि वे उनके साथ हैं।

गरीब परिवारों और मजदूरों के लिए मसीहा बने विवेक सिंह

डॉक्टर, नर्स, स्वच्छताकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर, इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। इसके बाद भी इन लोगों पर लगातार हमले की घटनाएं होती जा रहे हैं। यानी लोगों की जान बचाने के साथ-साथ इनको खुद की जान बचानी पड़ रही है। वह भी उन्हीं लोगों से जिनके लिए वे इतनी मेहनत कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + 12 =