जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

security forces and terrorist
image source - google

इन दिनों जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी हैं। आज फिर जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं। इस बात की पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुद की है।

दरअसल खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही की जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं।

पुलवामा जैसे हमले की साजिश की नाकाम

सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। दरअसल राजपोरा इलाके में हाईवे पर एक बाइट सेंट्रो कार आ रही थी। जिसे सुरक्षाबलों ने रोकने की कोशिश की। इस कार में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था।

अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी कार छोड़कर फरार हो गया। सुरक्षाबलों ने जब उस कार की जांच की तो पता चला कि कार में लगा नंबर प्लेट दो पहिया वाहन का है और कार में 45 किलो आईडी रखा हुआ है। जिसे बम निरोधक दस्ते को बुलाकर निष्क्रिय कराया गया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + 13 =