India Corona Update: पिछले 24 घंटे में 11500 दो मामले, 325 लोगों की मृत्यु

pm modi meeting
image source - google

देश में इस समय प्रतिदिन कोरोना के 10 से 11 हजार मामले सामने आ रहे हैं। अब देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 332424 हो गई है। इनमें से 153106 सक्रिय मामले में है और अभी तक 169797 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि कोरोना की वजह से अब तक 9520 लोगों की मृत्यु हुई है।

दुनिया में संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर भारत

संक्रमण के मामले में अब भारत दुनिया के उन 5 देशों में शामिल हो गया है। जिनमें कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मरीज अभी तक मिले हैं। भारत इस समय संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका फिर ब्राजील और रूस है।

देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 10 7958 है। इसके बाद तमिलनाडु 44661, दिल्ली 41182, गुजरात 23544, उत्तर प्रदेश 13615, राजस्थान 12694, वेस्ट बंगाल 11087, मध्य प्रदेश 10802, हरियाणा 7208, कर्नाटक 7000, बिहार 6470, आंध्र प्रदेश 6163, जम्मू कश्मीर 5041, तेलंगाना 4974, असम 4049, उड़ीसा 3909, पंजाब 3140, केरल 2461, उत्तराखंड 1819, झारखंड 1745, छत्तीसगढ़ 1662, त्रिपुरा 1076, गोवा 564, लद्दाख 549, हिमाचल प्रदेश 518, मणिपुर 458, चंडीगढ़ 352, पुडुचेरी 194, नागालैंड 168, मिजोरम 112, अरुणाचल प्रदेश 91, सिक्किम 68, मेघालय 44, अंडमान निकोबार 38, दादर और नगर हवेली 36 मरीज है व दमन दीव और लक्ष्यदीप में एक भी मरीज नहीं है।

पीएम कि कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

देश में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। यह बैठक 2 दिन चलेगी। जिसमें कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नई रणनीति बनाई जा सकती है और लॉक डाउन को लेकर भी कुछ अहम फैसला लिया जा सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + 13 =