Corona Update: देश में कोरोना के 6771 मामले, मृतकों की संख्या में भी हुई वृद्धि

infected people india
Google

देश में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आज शुक्रवार को देश में संक्रमित लोगों की संख्या 6771 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 228 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों मे 46 से ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। अगर कोरोना से रिकवर करने वालों की बात करें तो अभी तक 635 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर चीन का पक्ष लेने का लगाया आरोप, फंडिंग रोकने पर विचार

बिहार में 17 नए मामले, महाराष्ट्र 16, आंध्रप्रदेश 2, झारखंड 1, गुजरात 67, राजस्थान में 26 कोरोना के मरीज मिले हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। जहां पर 1380 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद तमिलनाडु 834, दिल्ली 720, आंध्र प्रदेश 348, उत्तर प्रदेश 410, राजस्थान 463, तेलंगाना में 442 कोरोनावायरस के मरीज हैं।

प्रतिदिन दोगुने हो रहे मामले

देश में 15 फरवरी से 1 मार्च तक कोरोनावायरस के सिर्फ तीन मामले थे। 2 मार्च से 19 मार्च तक देश में 191 कोरोना के मरीज हो गए और 20 से 31 मार्च तक 1397 लोग संक्रमित हुए। 1 अप्रैल से आज यानी 10 अप्रैल तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6771 हो गई है और प्रतिदिन नए मामले तेजी से आ रहे हैं। यदि ऐसा ही रहा तो लॉकडाउन की अवधि देश में और बढ़ाई जा सकती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × four =