CORONAVIRUS: देश में 24000 से ज्यादा लोग संक्रमित, इतने लोग अभी तक हुए स्वास्थ्य

coronavirus cases all states

देश में रोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24506 हो गई है इनमें से 18668 सक्रिय मामले हैं और अभी तक कुल 5063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वही इस महामारी की वजह से अब तक 775 लोग मर चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस से प्रभावित राज्य इस समय महाराष्ट्र है। जहां पर पिछले 24 घंटे में 394 नए मामले सामने आने के बाद अब मरीजों की संख्या 6817 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 2514 मरीज हैं। दिल्ली में जिन लोगों की हालत गंभीर है। उन पर प्लाज्मा थेरेपी की गई थी और वह सफल भी रही। जिसके बाद अब अन्य मरीजों पर भी यह थेरेपी की जा सकती है। इसके लिए स्वस्थ हुए मरीजों के ब्लड की आवश्यकता होगी। बता दें दिल्ली में 29 मरीज आईसीयू में है व 9 लोग वेंटिलटर पर है।

गुजरात में कोरोनावायरस 2815 मामले हैं और अभी तक 265 लोग सही हो चुके हैं। वहीं कोरोनावायरस से 127 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसके बाद राजस्थान में 2034 संक्रमित व 230 लोग सही हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से 27 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद एमपी जहां पर 1852 संक्रमित और अब तक 210 लोग सही हो चुके हैं व 92 लोग मरे भी हैं। तमिलनाडु में 1755 संक्रमित और 866 पूरी तरह सही होकर घर जा चुके हैं। ये वह राज्य हैं जिनमें कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।

15 जिलों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ सीएम ने की बैठक, जारी नए दिशा-निर्देश

इन सब राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश 1621, आंध्र प्रदेश 955, तेलंगाना 984, वेस्ट बंगाल 571, केरल 450, कर्नाटक 474 ,जम्मू कश्मीर 454, पंजाब 298, हरियाणा 272 और बिहार में 223 कोरोना के मरीज हैं। बाकी राज्यों में कोरोनावायरस का प्रभाव काफी कम है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 1 =