Corona Record: पिछले 24 घंटे में 7466 नए मामले 175 लोगों की मौत

india corona active case
image source - google

इतने दिनों में पहली बार देश में कोरोना के इतने ज्यादा मरीज 1 दिन में मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 7466 कोरोना के मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मृत्यु हुई है। अब पूरे देश में कोरोना के 165799 मरीज हैं। जिनमें से 89987 सक्रिय हैं व अभी तक 71106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 4706 लोगों की मौत हुई है।

अब भारत दुनिया में संक्रमण के मामले में नवे स्थान पर पहुंच गया है। 2 महीने पहले की बात करें तो भारत संक्रमण के मामले में 49 वें नंबर पर था। लेकिन तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से भारत और टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है जिनमें कोरोना की सबसे ज्यादा मरीज हैं।

टॉप 10 देशों में पहला नाम अमेरिका का है जहां पर 1768461 कोरोनावायरस में और अब तक 103330 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील 838812,रूस 379051, स्पेन 284986, ब्रिटेन 269127, इटली, फ्रांस, जर्मनी, इंडिया और तुर्की में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग हैं।

कुछ समय पहले चीन संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर था। लेकिन अब चीन 15 वें नंबर पर पहुंच गया है। चीन में इस समय 82995 कोरोना मरीज हैं और अब तक 4634 लोगों की मृत्यु हुई है। इन आंकड़ों को लेकर ज्यादतर देशों का कहना है कि चीन वास्तविक आंकड़ों को छुपा रहा है।
अमेरिका से भी ज्यादा प्रभाव चीन में कोरोनावायरस का है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − 9 =