Update: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 33 हजार

corona virus cases india

देश में पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 33050 हो गई है। इनमें से 23651 सक्रिय हैं और 8325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक कोविड की वजह से 1074 लोगों की मौत हुई है। 31 मार्च तक देश में कोरोनावायरस के 1397 मामले थे। इसके बाद यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ी और अब 30 अप्रैल को 33 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

प्रतिदिन आ रहे मामलों की बात करें तो 13 अप्रैल से प्रतिदिन 1000 से 1800 तक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। 18 अप्रैल को तो देश में 2013 नए मरीज मिले थे। अगर कोरोना की वजह से मरने वालों की बात करें तो 31 मार्च तक देश में कोरोना से 35 मौतें हुई थी और एक महीने बाद आज 30 अप्रैल को 1074 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मृत्यु हुई है।

जर्मनी से ज्यादा अमेरिका चीन से लेगा मुआवजा

इन राज्य में सबसे ज्यादा मामले

देश में जो राज्य कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं उनमें पहला नाम महाराष्ट्र है, जहां पर कोरोना के 9915 मामले हैं। इसके बाद गुजरात 4082, दिल्ली 3439, राजस्थान 2438, तमिलनाडु 2162, उत्तर प्रदेश 2134, आंध्र प्रदेश 1332 और तेलंगाना में 1012 कोरोना के मरीज हैं। इन राज्यों के बाद वेस्ट बंगाल 758, उत्तराखंड 55, त्रिपुरा 2, पंजाब 357, पुडुचेरी 8, उड़ीसा 125, मिजोरम 1 मेघालय 12, मणिपुर 2, लद्दाख 22, केरल 495, कर्नाटक 535, झारखंड 107, जम्मू कश्मीर 581, हिमाचल प्रदेश 40, हरियाणा 310, गोवा 7, छत्तीसगढ़ 38, चंडीगढ़ 56, बिहार 392, असम 38, अरुणाचल प्रदेश 1 और अंडमान निकोबार में 33 मरीज है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − five =