भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 2902, जाने किस राज्य में कितने लोग संक्रमित

corona cases in India
Google

देश में लॉक डाउन के बाद भी कोरोनावायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। आज शनिवार को देश में संक्रमित लोगों की संख्या 2902 हो गई है व मरने वालो की संख्या 86 है। सिर्फ पिछले 12 घंटों में देश में 355 नए मामले सामने आए हैं। जो कि बहुत चिंता का विषय है। क्योंकि पहले के मुकाबले अब प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अब दुनिया में संक्रमण के मामले में भारत 31 वें नंबर पर है।

राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या

आंध्र प्रदेश में 161, अंडमान निकोबार 10, बिहार 29, चंडीगढ़ 18, छत्तीसगढ़ 9, दिल्ली 386, गोवा 6, गुजरात 95, हरियाणा 49, हिमाचल प्रदेश 6, जम्मू कश्मीर 75, कर्नाटका 128, केरला 295, लद्दाख 14, मध्य प्रदेश 104, महाराष्ट्र 423, मणिपुर 2, उड़ीसा 1, पुडुचेरी 5, पंजाब 53, राजस्थान 179, तमिलनाडु 411, तेलंगाना 158, उत्तराखंड 16, उत्तर प्रदेश 174, वेस्ट बंगाल 63 और अरुणाचल प्रदेश में 1 संक्रमित व्यक्ति है।

बता दे 15 दिन पहले भारत दुनिया में संक्रमण के मामले में 48 वें नंबर पर था पर अब 31 वें नंबर पर आ गया है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश इस समय पहले नंबर पर है। जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख के पास पहुंचने वाली है। इसके बाद इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, चाइना है।

राजस्थान में फंसे 6 मजदूरों ने वीडियो के माध्यम से सीएम योगी से मांगी मदद

यदि भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो भारत भी संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर पहुंच सकता है। ऐसा ना हो इसके लिए आवश्यक है कि जिस किसी को भी खुद में या किसी दूसरे में कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर वह तुरंत पुलिस से या सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके उन्हें जानकारी दें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 13 =