Update: देश में बढ़ता संक्रमित लोगों का आंकड़ा,11201 सक्रिय व 437 लोग…

coroanavirus cases india
image source - google

कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार को संक्रमित लोगों की संख्या 13387 हो गई है। इनमें 11201 सक्रिय मामले हैं और 437 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1007 नए मामले सामने आए हैं और प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

गुजरात में 92 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 1021 हो गई है। महाराष्ट्र के धारावी में 86 नए मामले आए हैं। दिल्ली में 62 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 1640 हो गई है। राजस्थान में 38, आंध्र प्रदेश में 5, एमपी में 245 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। देश में सबसे ज्यादा मरीज इस समय महाराष्ट्र 3205 है। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु 1267, राजस्थान 1136, एमपी 1120 लोग संक्रमित हैं।

कोरोना पॉजिटिव निकला पिज्जा ब्वॉय, 72 परिवार किए गए क्वॉरेंटाइन

कोरोना को रोकने के 2 उपाय

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए दो ही उपाय अब है। पहला लॉक डाउन और दूसरा जांच प्रक्रिया। लॉक डाउन का पालन करके ही कोरोनावायरस की चैन को तोड़ा जा सकता है। अन्यथा ऐसे ही मामले बढ़ते रहेंगे और एक दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग भारत में होंगे। क्योंकि आबादी के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। इसलिए भारत में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके अलावा जांच प्रक्रिया के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करके संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सकता है और उनको क्वॉरेंटाइन करके अन्य लोगों को बचाया जा सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − four =