चीनी पटाखे बैन,फिर भी अवैध रूप से भारत लाये जा रहे

दिवाली का त्यौहार आने वाला है और बाजारों में अवैध रूप से चीनी पटाखों को पहुंचाया जाना शुरू हो गया है। कस्टम विभाग ने बताया की चीन में बनने वाले पटाखे अवैध तरीके से भारत के अलग-अलग हिस्सों में बिकने के लिए बाजारों में पहुंच रहे है। साथ ही सीमा शुल्क विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर ने बताया की सीमा शुल्क विभाग पूरी तरह सतर्क है। चीन के पटाखों का आयात पूरी तरह से बंद किया गया है। चीनी पटाखों को खरीदने व बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पर्यावरण को होता है नुकसान

चीनी पटाखों में उपयोग किया जाने वाला रसायन लोगों के लिए बहुत हानिकारक है और पर्यावरण को भी बहुत नुकसान इससे पहुँचता है। चीन के पटाखों में लिथियम, कॉपर ऑक्साइड, रेड लेड जैसे हानिकारक रसायन पाए जाते है, जो मानव शरीर व पर्यावरण दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बाजार में सबसे ज्यादा चीनी पटाखे बिकते है। जिससे भारत के घरेलु उद्योग व अर्थव्यवस्था दोनों पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए चीनी पटाखों का आयात बंद किया गया है और लोगों से कस्टम विभाग ने अपील की है की वो चीनी पटाखों को न खरीदें।

About Author