CBSE Board Exam 2020 : हिंसा के चलते दिल्ली केंद्रों पर रद्द हुईं परीक्षाएं

CBSE Board Exam 2020
google

राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) तथा भारतीय राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली में चल रही हिंसा (Delhi Violence) के मद्देनज़र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 28 फ़रवरी तथा 29 फ़रवरी को होने वाली हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं (High school and Intermediate Board Exams) को रद्द कर दिया है।

सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि प्रभावित विद्यार्थियों को जल्दी ही अगली तारीख घोषित करके बताई जाएगी। इसके साथ ही साऱी परीक्षाएं 2 मार्च 2020 से सभी केंद्रों पर तय की गई तारीखों को आयोजित की जाएंगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर इन सभी विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तारीख और समय पर ही आयोजित होगी। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा की वजह से पहले भी 3 बार परीक्षाओं को स्थगित किया है और अब यह चौथी बार परीक्षा स्थगित की गई है।

सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल की इन परीक्षाओं को किया स्थगित

  • 28 फ़रवरी को एलिमेंट्री बुक-के एंड अकाउंटेंसी की परीक्षा
  • 29 फ़रवरी को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी की परीक्षा

इस बार 14 दिनों में ही केवल होंगी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड ने 28 फ़रवरी को इंटरमीडिएट की इन परीक्षाओं को किया स्थगित

  • उर्दू इलेक्टिव की परीक्षा
  • संस्कृत इलेक्टिव की परीक्षा
  • NCC की परीक्षा
  • संस्कृत कोर की परीक्षा
  • इंजीनियरिंग साइंस की परीक्षा
  • फ्रंट आफिस आपरेशन की परीक्षा
  • एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन की परीक्षा
  • डिज़ाइन और सेल्समैनशिप की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड ने 29 फ़रवरी को इंटरमीडिएट की इन परीक्षाओं को किया स्थगित

  • इंजीनियरिंग ग्राफिक्स की परीक्षा
  • लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (OLD) की परीक्षा
  • टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन हिंदी (OLD) की परीक्षा
  • टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन अंग्रेजी (OLD) की परीक्षा
  • लाइब्रेरी सिस्टम एंड रिसोर्स मैनेजमेंट की परीक्षा
  • कैपिटल मार्केट ऑपरेशंस की परीक्षा
  • टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन हिंदी (NEW) की परीक्षा
  • इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी की परीक्षा
  • लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (NEW) की परीक्षा
  • फैशन स्टडीज और प्रिंटेड टेक्सटाइल की परीक्षा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 2 =