पिंक बॉल मैच से अश्विन बाहर, चाइनामैन गेंदबाज को मिला मौका

Google

भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल से खेले जा रहे हैं ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच का असर टीम के खिलाड़ियों के साथ -साथ टीम संयोजन पर भी हो रहा है, जिसके चलते अब केवल परिस्थितियां ही तय करेंगी कि प्लेइंग इलेवन में कौन – कौन शामिल होगा और कौन खिलाडी टीम से बाहर रहेगा।

हालांकि जसप्रीत बुमराह के न खेलने पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हो सकता है इसके पीछे की वजह बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी भी हो लेकिन बात करें अगर आंकड़ों की तो वह किसी और दिशा में ले जा रहे हैं।

अजिंक्ये रहाणे को सपने में दिख रही है ये चीज, विराट और धवन ने लिए मजे

गुलाबी गेंद के कारण हुआ बदलाव –

आपको बता दें मैच की शुरुआत दोपहर से होगी और गुलाबी गेंद के इस्तेमाल के कारण पिच पर थोड़ी सी घांस छोड़ दी गई है ।
हालांकि बात करें भारतीय टीम की तो वह अपने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर गेंदबाजों के साथ ही उतरेगी, अब गेंद कितना टर्न लेगी ये तो मैच के दौरान ही पता चलेगा।
लेकिन बावजूद इसके कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी फ्लाइटेड गेंद से हर किसी को अपने जाल में फंसा सकते हैं। जिसके कारण रविचंद्रन आश्विन का इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है वहीं उनकी जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।

About Author