सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले FATF के दबाव में है पाक

FATF की कल हुई बैठक में सर्वसम्मिति से पकिस्तान को आखरी अल्टीमेटम देते हुए 2020 तक का समय दिया है। इस फैसले पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा की पाकिस्तान के ऊपर FATF का दबाव है आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए। आगे सेना प्रमुख ने कहा की किसी देश का ग्रे लिस्ट में रहना उसकी असफलता है। बता दें पाकिस्तान को तुर्की,मलेशिया और चीन का समर्थन था इसलिए पकिस्तान ब्लैक लिस्ट होने से कल बच गया।

FATF ने पाकिस्तान को दिया 2020 तक सुधरने का मौका

पाक को करनी होगी कार्यवाही

बता दें FATF की चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकियों को फंडिंग करना बंद नहीं किया। जिसके बाद पाक को ग्रे लिस्ट कर दिया गया था। अब अगर पाक नहीं सुधरा तो उस पर सख्त कार्यवाही हो सकती है। सेना प्रमुख ने कहा की पाकिस्तान पर बहुत दबाव है इसलिए अब पाक को आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी । हम चाहते है की पाक शांति बहाल करने की दिशा में काम करे । पाकिस्तान को FATF ने 27 पॉइंट्स पर एक्शन लेने को कहा था पर पाक 5 पॉइंट्स से ज्यादा एक्शन नहीं ले पाया।

About Author