HAL द्वारा बनाये गए HTT40 ट्रेनर एयरक्राफ्ट से एयरचीफ मार्शल ने उड़ान भरी

HAL
image source - google

HAL हिंदुस्तान एयरोटॉनिक्स लिमिडेट द्वारा बनाये गए ट्रेनर एयरक्राफ्ट में एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने आज गुरुवार को करीब 2 बजे उड़न भरी। बता दे इससे पहले इस विमान को 2016 में उड़ाया गया था। इस विमान को उड़ाने के साथ ही एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया प्रोटोटाइप विमान में उड़ान भरने वाले देश के पहले एयर चीफ मार्शल बन गए है। HTT40 ट्रेनर एयरक्राफ्ट में भदौरिया ने एक घंटे तक उड़न भरी और इस एडवांस विमान की क्षमताओं का परीक्षण भी किया। इस विमान का उपयोग वायु सेना में HPT – 32 दीपक के स्थान पर किया जायेगा। इसमें 1100 हॉर्स पावर का इंजन लगा है।

वायुसेना के पायलेट उड़ाएंगे राष्ट्रपति और पीएम का विमान

About Author