दिल्ली की हवा के बाद पानी भी सबसे प्रदूषित,21 राज्यों की लिस्ट जारी

water pollution
image source - google

आज शनिवार को केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 21 राज्यों के लिए गए पानी के नमूने की गुणवत्ता के आधार पर बनी सूची को जारी किया। जिसमे दिल्ली का स्थान 21 नंबर पर रहा। बता दें देश के अलग-अलग राज्यों से पानी की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत आ रही थी। जिसके बाद 21 राज्यों के जल के नमूने लिए गए और उनकी जाँच कराई गयी और आज भारतीय मानक ब्यूरो ने गुणवत्ता के आधार पर राज्यों की सूचि को जारी किया।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा की हम किसी सरकार को दोष नहीं दे रहे है। जल की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत आयी थी। जिसके बाद जल के नमूने लेकर जाँच कराई गयी और ये रिपोर्ट सामने आयी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुंबई फिर हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची, रायपुर, अमरावती,शिमला, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम,पटना,भोपाल,गुवाहाटी,बंगलूरू,गांधी नगर,लखनऊ,जम्मू,जयपुर,देहरादून,चेन्नई,कोलकाता और अंत में दिल्ली है। दिल्ली के हालात वायु प्रदूषण की वजह से पहले ही गंभीर बानी हुई थी और अब जाँच में दिल्ली का पानी भी प्रदूषित पाया गया है।

About Author