अयोध्या मसले को लेकर दायर हो चुकी हैं 9 पुनर्विचार याचिकाएं

google

अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब तक कुल 9 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। इन पुनर्विचार याचिकाओं में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने को मंज़ूरी देने जैसा है। मस्जिद के अंदर अवैध रूप से मूर्ति रखने के पक्ष में यह फैसला सुनाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल करने वाले 9 लोगों मे मौलाना सईद असद रसीदी, मौलाना मुफ़्ती हसीबउल्लाह, मोहम्मद उमर, मौलाना महफ़ूजुर्रहमान, मिसबाहुद्दीन, रिज़वान, हाजी महबूब, मोहम्मद असद तथा मोहम्मद अय्यूब हैं।

AIMPLB की पुनर्विचार याचिका को लेकर शिया वक़्फ़ बोर्ड नाराज़

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवम्बर को विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का फैसला सुनाया था जबकि मस्जिद के लिए किसी अन्य स्थान पर 5 एकड़ ज़मीन दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने एक बैठक कर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला लिया था।

About Author