देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1 लाख 10 हजार से ज्यादा, 3435 लोगों ने गवाई जान

coronavirus patients
image source - google

देश में कोरोनावायरस के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज सुबह 8 बजे तक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5609 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 132 लोगों की मृत्यु हुई है। अब देश में कुल कोरोनावायरस से संक्रमित 112359 लोग हैं और इनमें से 30624 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 45300 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं।

कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मरीज देश के 5 राज्यों में है। महाराष्ट्र में 39297, तमिलनाडु 13191, गुजरात 12537, दिल्ली 11088 और राजस्थान में 6015 कोरोना के मामले हैं। वहीं सबसे कम कोरोना मरीज गोवा 50, लद्दाख 44, अंडमान निकोबार 33, मणिपुर 25, पुडुचेरी 18, मेघालय 14 और अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली, मिजोरम में 1-1 व दमन दीव लक्षद्वीप, नागालैंड और सिक्किम में एक भी मरीज नहीं है।

इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सबसे ज्यादा ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार ने मांगी है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने सबसे कम ट्रेनों की मांग की है। जिसे लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 40 लाख से ज्यादा श्रमिक प्रवासी वापस जाना चाहते हैं। लेकिन राज्य सरकार ने 27 ट्रेनों की अनुमति दी है। मालूम हो इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख रेल को अनुमति न देने को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × five =