1 दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, मरीजों का आंकड़ा 67 हजार के पार

corona virus update

देश में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा 67152 हो गया है। इनमें से 44029 मामले सक्रिय हैं जबकि अभी तक 20917 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं इस महामारी से अब तक 2206 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस महाराष्ट्र में 22171 है इसके बाद गुजरात 8194, तमिलनाडु 7204, दिल्ली 6930, राजस्थान 3814, मध्यप्रदेश 3614, उत्तर प्रदेश 3467, आंध्र प्रदेश 1980, वेस्ट बंगाल 1939, पंजाब 1830, तेलंगाना 1196, जम्मू कश्मीर 861, कर्नाटक 848, हरियाणा 703, बिहार 696, केरल 512, उड़ीस 377, झारखंड 157, त्रिपुरा 150, उत्तराखंड 6863, छत्तीसगढ़ 59, हिमाचल प्रदेश 55, लद्दाख 42, अंडमान निकोबार 33, मेघालय 13, पुडुचेरी 9, गोवा 7, मणिपुर 2, अरुणाचल प्रदेश मिजोरम 1, दादरा और नगर हवेली में 1 कोरोना का मरीज है।

सरकार द्वारा देश के 130 जिलों को रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिलों को ग्रीन जोन बनाया गया है। लेकिन अब जल्द ही सरकार इन में बदलाव करने वाली है। क्योंकी जिलों को अलग-अलग जोन में बांटने के बाद इनमें से कई में मामले बढ़े हैं तो कई में घटे हैं। जिसकी वजह से सरकार जल्द ही इसको लेकर अपडेट करने वाली है।

पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात

आज 11 मई को धानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फसिंग के जरिए पांचवी बार बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोनावायरस को लेकर उठाए गए कदम, लॉक डाउन और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × five =