India-China के बीच मेजर जनरल स्तर की एक और बैठक, इन बिंदुओं पर होगी बात

India-China
image source - google

आज शनिवार को भारत और चीन के बीच दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में मेजर जनरल स्तर की एक बार फिर वार्ता होगी। इस बैठक में चीन द्वारा Ladakh सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास डिसएंगेजमेंट पर चर्चा की जाएगी।

बता दें भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की यह पांचवी बैठक है। दोनों देश सीमा विवाद (border dispute) को बातचीत करके हल करना चाहते हैं। इसलिए अभी तक इतनी बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों से कुछ तनाव कम भी हुआ है। लेकिन china एलएसी के पास अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

मालूम हो Chinese Army भारतीय सीमा में नहीं घुसी हैं। उन्होंने उस जगह पर डेरा डाल रखा है जहां पर भारत और चीन दोनों के सैनिक patrolling करते हैं। हालांकि चीनी सेना कई बिंदुओं से पीछे हटी है। लेकिन LAC पर फिंगर 4 और 5 पर अभी भी मौजूद है। यदि चीन इस जगह से पीछे हटता है तो border पर पहले जैसे स्थिति बहाल हो जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × three =