आज फिर होगी India-China के बीच कूटनीतिक स्तर की बैठक

india china
image source - google

आज शुक्रवार को India-China के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक स्तर की चौथी बैठक होनी है। इस बैठक में भारत सीमा पर तनाव कम करने के लिए चीन को विवादित बिंदुओं से पीछे हटने को लेकर चर्चा कर सकता है।

बता दें चीन कुछ बिंदुओं पर पीछे हटने को तैयार है। लेकिन कुछ बिंदुओं से वह अभी भी पीछे नहीं हट रहा है। जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। इस समय चीनी सेना एलएसी और फिंगर 4-5 पर मौजूद है।

लंबा चल सकता India-China सीमा विवाद

मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगता नहीं है कि इतनी जल्दी बात बनेगी। क्योंकि चीन ने जो कदम पिछले कुछ दिनों में उठाए हैं, उनको देखा जाए तो लगता नहीं कि चीन सीमा विवाद को सुलझाना चाहता है।

59 chinese apps बैन होने के बाद आज भारत-चीन के IT मंत्री होंगे आमने-सामने

भले ही वह दुनिया को दिखाने के लिए बोल रहा हो कि हम बातचीत से मामले को हल कर लेंगे। लेकिन बातचीत के बाद सीमा पर चीन का रवैया कुछ और ही देखने को मिलता है।

इसलिए चीन से कूटनीतिक कोर कमांडिंग और एनएसए स्तर की बातचीत करीना के साथ तीनों सेनाओं को अलर्ट पर भी रखा गया है। पूरी दुनिया चीन की चालबाजी से वाकिफ है। इसलिए चीन पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen + nine =