चीन का चिंता में डालने वाला बयान,अब लम्बा चल सकता है Border Dispute?

Border Dispute
image source - google । image by financial express

पिछले 3 महीनों से भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद (Border Dispute) चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से लग रहा था की अब भारत और चीन के बीच जल्द ही तनाव कम होगा पर इस बीच चीन की ओर से जो बयान आया है उससे लगता है की अभी सीमा विवाद लंबा चलेगा।

दरअसल चीन की सेना ने पेंगोंग झील के पास फिंगर 4 और 5 से पीछे हटने की बजाये LAC ( Line of Actual Control) पर 40 हजार सैनिक तैनात कर दिए है और LAC से पीछे हटने से मना कर दिया है। जिसके बाद अब भारत ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने Border Dispute को देखते हुए तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने को कहा है। सीमा पर सैनिकों और युद्ध वाहनों की संख्या को बढ़ाया जा चूका है। अब भारत भी चीन से चीन की भाषा में बात करने को तैयार है।

हर लेवल पर बातचीत पर नहीं सुलझा Border Dispute

भारत ने Core commanding ,NSA और Foreign minister level
की बैठक करके सीमा पर पहले जैसी स्थिति बनाने के लिए जोर दिया पर चीन की हरकतें देखकर लगता है की अभी वो इस सीमा विवाद को और खींचना चाहता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + five =